आँगन बाड़ी संघ ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास सौपा ज्ञापन
आँगन बाड़ी संघ ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के पास सौपा ज्ञापन
गर्वित मातृभूमि/तख़तपुर:- छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक लाख और देश के छब्बीस लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने,न्यूनतम 21000/- मानदेय दिये जाने के साथ ही साथ अन्य 9 सूत्रीय मांग पत्र आज 11/11/2022 को माननीया श्रीमती स्मृति जुबनी ईरानी केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के न्यायधानी बिलासपुर आगमन पर ज्ञापन सौंप कर चर्चा की गई।
छत्तीसगढ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 के प्रान्ताध्यक्ष सरिता पाठक के नेतृत्व मे संघ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा संघ का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।प्रतिनिधि मण्डल में चन्द्रशेखर पाण्डेय बिलासपुर संभागीय संयोजक जिलाध्यक्ष भारती मिश्रा,सुचिता शर्मा अध्यक्ष तखतपुर,गीताजली पाण्डेय बिलासपुर शहरी अध्यक्ष,नीतू सोमावार जिला कोषाध्यक्ष,शाकिरा जिला सचिव,नीता हुमने परियोजना सचिव उपस्थित रहे।