पर्यावरण बचाओ जागरण संदेश यात्रा में सायकल से निकला युवक
पर्यावरण बचाओ जागरण संदेश यात्रा में सायकल से निकला युवक
गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- प्रमोद कुमार सिदार , पिता नारायण सिदार , निवासी ग्राम कमरगा पोस्ट कटकलिया , तहसील लैलूंगा , जिला रायगढ़ छ.ग. से अपनी ” पर्यावरण बचाओ जागरण संदेश यात्रा सायकल चलाते हुए बिलासपुर से मुंगेली पहुचे जहा रात्रि विश्राम कर प्रातःकाल पुनः सायकल यात्रा प्रारंभ करने की बात कही। गौरेला पेंड्रा मरवाही : रायगढ़ के लैलूंगा इलाके के प्रमोद कुमार सिदार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी शपथ ली है . वह 33 जिलों की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं . प्रमोद कुमार सिदार लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं और पेट्रोलियम पदार्थों से हो रहे नुकसान को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं . प्रमोद का कहना है कि ” साइकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि पेट्रोल – डीजल से निकलने वाली जहरीली गैसों से होने वाले नुकसान से पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है । ,पर्यावरण बचाव, स्वास्थ्य बनाओ के उद्देश्य लिये जन जागरूकता लाने युवक सायकल पर सवार होकर निरंतर लोगो से मिलते जुलते जा रहे है, उन्होंने बताया कि उनके पिता के मार्गदर्शन व सहयोग से सायकल यात्रा की शूरूवात किया जिसमे लोगों की भरपूर सहयोग और प्यार मिल रही है।
यह है सायकल यात्रा की रुट चार्ट
जिला रायगढ़ राजनांदगांव जशपुर बालोद बलरापुर , मोहला मानपुर कांकेर सरगुजा सूरजपुर कोरिया नारायणपुर बीजापुर मनेन्द्रगढ़ सुकमा , गौरेला – पेण्ड्रा दंतेवाड़ा कोरबा – बस्तर , जांजगीर – चांपा कोण्डागांव धमतरी बिलासपुर मुंगेली कर्वधा | गरियाबंद महासमुंद बलौदा बाजार , बेमेतरा रायपुर ,सारंगढ़ – बिलाईगढ़ सक्ति – दुर्ग खैरागढ़ – छुईखदान से होते हुए अपने निवास स्थान पहुचेंगे ।