December 23, 2024

पति-पत्नी की लड़ाई में दूध पीती बच्ची को किया मां से पुलिस ने अलग बच्चे का रो रो कर बुरा हाल बेनीगंज पुलिस को नहीं आया तरस

पति-पत्नी की लड़ाई में दूध पीती बच्ची को किया मां से पुलिस ने अलग बच्चे का रो रो कर बुरा हाल बेनीगंज पुलिस को नहीं आया तरस

गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश हरदोई:- बेनीगंज कोतवाली में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा आये दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के आदेशों की पुलिस के द्वारा की जा रही अवहेलना अनदेखी जहाँ प्रदेश के मुखिया का कहना है कि महिलाओं बेटियों के उत्पीड़न बरदास्त नही किया जायेगा वही थाना पुलिस कोतवाली बेनीगँज जिला हरदोई की निवासिनी शिवानी तिवारी पत्नी मोनू तिवारी निवासी सेमरा कला थाना कोतवाली बेनीगँज का है  निवासी ग्राम नए पुरवा पोस्ट महंगवा थाना अतरौली की मूल निवासी का बिवाह मोनू पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम सिमरा कला कल्याणमल थाना बेनीगंज जिला हरदोई के साथ विधि विधान से 27 / 3/ 2020 को हुआ था पीड़ित ने बताया बिवाह के कुछ दिन बाद मेरे पति मोनू तिवारी वा मेरी जेठ जेठानी अंकित तिवारी वा उनकी पत्नी बंदना तिवारी वा जेठ विशाल तिवारी वा उनकी पत्नी नीलम तिवारी आये दिन मारते पीटते थे थाना पुलिस बेनीगँज में शिकायतें दर्ज करने की मांग की लेकिन पुलिस ने मोनू आदि से रुपये लेकर घटना को दबा दिये पहली मार पीट तारीख 24/7/2021 को हुई मोनू तिवारी आदि सभी लोगों ने फिर से दिंनाक 19/10/ 2022 को समय करीब शाम 7 बजे मार पीट कर हताहत कर दिया फिर से थाना जाकर सिकायत दर्ज करा दी लेकिन मोनू तिवारी आदि को चौकी कल्यानमल प्रभारी ने बुलाकर अलग जा कर बात की फिर मोनू के सामने ही हमे दुतकारने लगे चौकी प्रभारी हम से कहा भग जा नही तो बंद कर दूगाँ पागल कही की हमने हाथ जोड़ कर दरोगा जी से अपनी छोटी बेटी दुध पीती लडकी मागी तो लडकी मोनू को दिला दी मेरे पापा ने मुझे मोबाइल बडा दिया था वो भी दरोगा जी ने छीन लिया
मां शिवानी ने कहा अगर मेरे बच्चे को कुछ हो जाता है तो उसके जिम्मेदार स्थानीय पुलिस और उसका पिता होगा सूत्रों से मिली जानकारी कि बच्चे की बिगड़ी तबीयत वही मुख्यमंत्री का आदेश है की महिलाओं बेटियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन यहां सब उल्टा है क्या इसी तरह से बेटियों पर अत्याचार होता रहेगा और पुलिस कुछ नहीं करेगी अब देखना होगा क्या मां को बेटी मिल पाएगी

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *