December 23, 2024

बसंत चक्रधारी बने भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष…

गर्वित मातृभूमि/ रायपुर

छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड के सदस्य बसंत चक्रधारी को सर्व समिति से भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन (रजि.) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत करने के साथ ही मिली बड़ी जिम्मेदारी। वैसे तो छ.ग. में कुम्भकारो एवं माटीशिल्पियों के आर्थिक तकनीकी एवं सर्वांगीण विकास के लिए तथा पारंपरिक माटी शिल्पकला के संरक्षण योजनाबद्ध कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता कौशल विकसित करने केलिए छ.ग माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाएं जैसे :- प्रशिक्षण, औजार उपकरण सहायता, कार्यशाला अनुदान सहायता, अध्ययन प्रवास, विकास कार्यक्रम, विपणन सहायता आदिमाटीशिल्पियों के विकास की योजना का संचालन किया जा रहा हैं।
लेकिन बसंत चक्रधारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर कुम्हार समाज साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में उत्साह का माहौल है, इससे उनके उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है एवम् कई दिग्गज नेता बधाई देने व उनसे मिलने लोग घर पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि पिछड़ा हुआ कुम्हार समाज को जमीनी स्तर से उठाकर जागृत करने में बसंत चक्रधारी जी की अत्यंत प्रयास रहा है, अपने सराहनीय कार्यों को लेकर हमेशा काफी चर्चे में रहते हैं। और हमेशा से समाज के हित के लिए आगे रहते हैं।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बसंत चक्रधारी ने कहा कि हम अपनी पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए लगातार कुम्हार समाज के हित के लिए कार्य किए है। और आगे भी समाज के हक के लिए लड़ेंगे चाहे उन्हें जो भी करना पड़े।
साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मुझे छत्तीसगढ़ महतारी के साथ कुम्हार समाज के सेवा करने का मौका मिला है। मुझे भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै धन्यावाद देना चाहता हुं, मुख्य संस्थापक व संरक्षक सत्यनारायण प्रजापति जी को जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं यकीन दिलाता हूं कि सभी कुम्हारों को उनका हक जरूर दिलाऊंगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *