पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना रामानुजनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने थाना रामानुजनगर का किया आकस्मिक निरीक्षण
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- गुरूवार को पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने थाना रामानुजनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे, पुलिस अधिकारी व जवानों को कार्य के प्रति सजग रहने, सौपें गए कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने एवं आमजनता की समस्या-शिकायतों का गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण करने, रात्रि गश्त प्रभावी तौर पर करने तथा धान खरीदी केन्दों में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण में दौरान थाना भवन एवं जवानों के आवास व्यवस्था का हाल जाना और मरम्मत योग्य आवास को जल्द दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। जप्ती माल एवं लावारिश वस्तुओं का जल्द निराकरण कराने के कड़े निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाने में अभिलेखों का निरीक्षण किया। रिकार्ड अवलोकन में सभी की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने लंबित मामलों को यथाशीघ्र निपटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा। नागरिकों को पुलिस से आशा रहती है कि उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इस दिशा में तत्परता से कार्य किए जाने, थाने में फरियाद लेकर आने वाले सभी नागरिकों की समस्याओं को शालीनतापूर्वक सुनने एवं जल्द निराकरण करने कहा। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ उर्दु ऐकेडमी बोर्ड के सदस्य इस्माईल खान से चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, निरीक्षक विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े सहित थाना के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।