उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सी.एच.सी.सेंटर मधाईभाठा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 16 नवंबर2022 को होगा
उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सी.एच.सी.सेंटर मधाईभाठा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन 16 नवंबर2022 को होगा
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मंधाईभाठा सी.एच.सी. बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन होगा। दिनाक 16.11.2022 को जिसमे सभी प्रकार का BP जांच, शुगर जांच,HB जांच, नेत्र जांच, बाह रोगी जांच और आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।जिसमे PHC सरसीवा से डाक्टर, फारमाशिस्ट, लेब टेकनिशियन, नेत्र चिकित्सा और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी. एच.ओ .ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पर्यवेक्षक, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन एम. टी. मितानिन अन्य स्टॉप उपस्थित रहेंगे।