गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुँचे भाजपा नेता डॉ, जगजीवन खरे व सभी लोगों को स्वस्थ एवं सुखी रहने की कामना किए
गर्वित मातृभूमि बेमेतरा से दुर्गम दास की रिपोर्ट
पूरे भारत देश में आज बड़े ही सौभाग्यशाली का ध्यान रहा क्योंकि आज पूर्णिमा की तिथि के साथ-साथ गुरु नानक जयंती का भी पर्व था और इस पावन पर्व पर सैकड़ों हजारों लाखों लोगों की तादाद में लोग सुबह से ही प्रातः कालीन स्थान में कार्तिक पूर्णिमा का महोत्सव संपूर्ण किए तथा गुरुद्वारा में आज लगातार सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ रही जिसमें आज इसी तारतम्य में बेमेतरा जिला के भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के डॉक्टर जगजीवन राम खरे ने भी दिल्ली के गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका तथा गुरुवाणी भजन सत्संग का लाभ भी प्राप्त कीए तथा गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद ली और सभी लोगों के मंगलमय होने तथा सुख समृद्धि बने रहने एवं स्वस्थ रहने की कामना भी कीए।