December 23, 2024

बाराद्वार में भी चल रहा महादेव की तरह एक सट्टा ऐप

बाराद्वार में भी चल रहा महादेव की तरह एक सट्टा ऐप

गर्वित मातृभूमि/बाराद्वार:- नगर से लगे ग्राम पंचायत सरवानी का एक आदतन सटोरिया द्वारा डेली विन नामक सट्टा ऐप बनाकर ऑनलाईन सट्टा का बाजार चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सट्टा पर सख्ती की बात बाराद्वार क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रहा है। बाराद्वार के इस आदतन सटोरिया द्वारा डेली विन नामक ऑनलाइन सट्टा ऐप में बकायदा अपना मोबाइल नंबर डालकर हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे लगातार ऑनलाईन सट्टा चलाया जा रहा है।
सटोरिया के साथ मासिक कमीशनखोरी पर बंधे जिम्मेदार कार्यवाही करने की कोई कोशिश तक नहीं करते। जिसके फलस्वरूप बाराद्वार क्षेत्र में लगातार आमजन इस सट्टा रूपी सामाजिक बुराई में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं।
सटोरियों के करीबियों की माने तो डेली विन ऑनलाईन सट्टा ऐप से सटोरिया प्रति दिन एक लाख से दस लाख तक की फायदा अर्जित करता है। यह ऑनलाईन सट्टा ऐप सिर्फ बाराद्वार तक सीमित नहीं बल्कि इस एप ने छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा राज्य में भी अपना कदम रख दिया है। इस तरह छत्तीसगढ़ और ओडिशा में इस एप से हर दिन सैकड़ों लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच रहें हैं। कल तक रोजी मजदूरी करने वाला गांव का एक शातिर लड़के ने गांव में कमिशन पर सट्टा खेलाना शुरू किया धीरे धीरे वह खुद खाईवाल बन गया। अब उसने खुद का ऑनलाईन सट्टा ऐप बनाकर ऑनलाईन सट्टा का मालिक बनकर हर महीने करोड़ों की काली कमाई करने लग गया। महीने की करोड़ों की काली कमाई का 15 हजारी छींटा जिम्मेदारों को छिड़कर खुलेआम सट्टा बाजार चला रहा है।
सरकार की सट्टा पर नियंत्रण की बातें और कार्यवाही कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है। मगर आईटी और ईडी की नजर इस तरह के बड़े खाईवालों पर अब पड़ने लगा है। आईटी और ईडी की कार्यवाही से ही इनकी काली कमाई का काला चिट्ठा उजागर हो सकता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *