December 23, 2024

गन्ना उत्पादक कृषकों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सौगात

गन्ना उत्पादक कृषकों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सौगात

पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना उत्पादक कृषकों हेतु गन्ना प्रोत्साहन राशि की तृतीय किस्त 10600 कृषकों को 4.89 करोड़ रूपये गन्ना कृषकों के खाते में अंतरण किया

गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर:- 08 नवंबर 2022/ आज कलेक्टोरेट सूरजपुर के सभाकक्ष में भी महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अम्बिकापुर ग्राम करता के गन्ना उत्पादक कृषकों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में गन्ना प्रोत्साहन वितरण संबंधी कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा कारखाने के पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना उत्पादक कृषकों हेतु गन्ना प्रोत्साहन राशि की तृतीय किस्त 24.00 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 10600 कृषकों को 4.89 करोड़ रूपये गन्ना कृषकों के खाते में अंतरण किया गया।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा पेराई सत्र 2021-22 में गन्ना उत्पादक कृषकों हेतु गन्ना प्रोत्साहन 22 करोड़ 54 लाख रुपये में से 21 करोड़ 22 लाख रूपये का अंतरण किया गया। उक्त राशि राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत आदान सहायता के समायोजन पश्चात 11952 कृषकों के खाते में शीघ्र अंतरण की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर लगभग 60 कृषक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री द्वारा केरता शक्कर कारखाना के कृषकों से संवाद के तहत कृषक श्री विजय कुमार जायसवाल ग्राम कल्याणपुर से चर्चा किये श्री विजय कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री जी को गन्ना उत्पादक कृषकों को समय पर गन्ना प्रोत्साहन की राशि भुगतान किये के संबंध में धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इसी प्रकार भविष्य में भी प्रोत्साहन राशि देने हेतु निवेदन किया गया।
इसी क्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा कारखाने के अध्यक्ष श्री विद्यासागर सिंह आयम से चर्चा किये चर्चा के तहत कारखाने के अध्यक्ष द्वारा भी मुख्यमंत्री को प्रोत्साहन की राशि के लिए आभार व्यक्त करते हुए कारखाने में ईथेनॉल प्लांट लगाये जाने हेतु अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री के द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भेजने की बात अध्यक्ष को कहा गया कारखाने के द्वारा राज्य शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सूरजपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम, कारखाने के प्रबंध संचालक श्री आकाशदीप पात्रे, महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री मिंज एवं मुख्य गन्ना विकास अधिकारी श्री प्रमोद चौहान सहित कारखाने के कर्मचारी एवं गन्ना उत्पादक किसान उपस्थित थे।
विदित हो कि पेराई सत्र 2022-23 में गन्ना उत्पादक किसानों के गन्ना विक्रय मूल्य का भुगतान उनके विक्रय दिवस से प्रति तीन दिवस में किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *