December 23, 2024

अग्रवाल डायमंड पर सर्टिफाइड सॉलिटेयर, अंगूठियां एवं इयररिंग्स का लेटेस्ट कलेक्शन

अग्रवाल डायमंड पर सर्टिफाइड सॉलिटेयर, अंगूठियां एवं इयररिंग्स का लेटेस्ट कलेक्शन

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- चौपाटी बाजार स्थित अग्रवाल डायमंड एंड गोल्ड शोरूम पर चल रहे वैवाहिक सीजन को देखते हुए सर्टिफाइड सुविचार में अंगूठियां एवं इयररिंग्स एवं पेंडेंट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन आया हुआ है,

अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल डायमंड की निदेशक श्रीमती माधुरी जैन सर्राफ ने बताया कि हमारे शोरूम में भारत सरकार के द्वारा प्रमाणित लेबोरेटरी से सर्टिफाइड वास्तविक हीरों का लाजवाब बेहतरीन डिजाइनर लेटेस्ट कलेक्शन आया हुआ है जो शोरूम पर प्रदर्शित किया गया है,!!

सगाई से लेकर शादी तक की बेहतरीन रियल डायमंड एवं हॉलमार्क गोल्ड के आभूषण, 30 सालों के विश्वास के साथ मिलते हैं!

अग्रवाल डायमंड शोरूम पर बहुत कम रेंज में सर्टिफाइड डायमंड सॉलिटेयर मैं 50 सेंट, 75 सेंट, 1 कैरेट,1.25 कैरेट, 1.50 कैरेट, जो कि एसआई,वीएस, वीवीएस,क्वालिटी में उपलब्ध हैं!
शोरूम पर
(916) 92% हॉलमार्क बीआईएस गोल्ड ज्वैलरी एवं 18 कैरेट सर्टिफाइड डायमंड ज्वेलरी का का ऐसा कलेक्शन आया हुआ है, जिसे देखकर महिलाएं अभिभूत हो रही हैं!!

शोरूम पर पुराने गोल्ड के एक्सचेंज कराने पर 100% एक्सचेंज वैल्यू, 0% कटौती के, दी जा रही है!

गोल्ड टेस्टिंग मशीन (केराटोमीटर)के जरिए ज्वेलरी की शुद्धता की जांच भी की जा रही है!

अत्याधुनिक आभूषणों की श्रंखला में प्लेटिनम ज्वैलरी मे कपल लव बैंड्स, इयररिंग्स, पेंडेंट,की नई व लेटेस्ट डिजाइंस प्रदर्शित की गई है!

अधिक जानकारी देते हुए अग्रवाल डायमंड के निदेशक संगीत जैन सर्राफ ने बताया की कामकाजी महिलाओं के लिए समय समय पर देश के हर कोने से नई नई जवेलरी की आकर्षक डिजाइन उपलब्ध करवाते हैं!

इन दिनों शोरूम पर प्रत्येक ज्वैलरी खरीदने पर एक निश्चित एवं आकर्षक उपहार ग्राहकों को दिया जा रहा है!

शोरूम पर इन दिनों कम बजट में हेवी देखने वाले डायमंड नेकलेस वह डायमंड चूड़ियों का बहुत अच्छा कलेक्शन आया हुआ है जिसमें रियल डायमंड नेकलेस ₹ 99 हजार की रेंज से शुरू है तथा रियल डायमंड चूड़ियां ₹1.10 लाख की रेंज से शुरू है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *