राज्य स्तरीय खेलों में एकलव्य के 5 बच्चे हुए चयनित,कलेक्टर ने दी बधाई
राज्य स्तरीय खेलों में एकलव्य के 5 बच्चे हुए चयनित,कलेक्टर ने दी बधाई
गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- जिलें के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत सोनाखान में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के 5 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। चयनित खिलाड़ियों के संबंध में जानकारी देतें हुए प्राचार्य प्रांजल प्रजापति ने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग 19 वर्ष में 2 छात्र नमन ध्रुव, सितांशु ध्रुव का एवं बालिका वर्ग में 3 छात्राएं मोनिका पैकरा, चंद्रिका पैकरा, निशा का खो-खो 19 वर्ष में चयन हुआ है। कलेक्टर रजत बंसल ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया । उक्त राज्यस्तरीय खेल कबड्डी का आयोजन बिलासपुर में 7 नवम्बर व 8 नवम्बर को उसी तरह खो-खो का आयोजन धमतरी में 12 एवं 13 अक्तूबर होगी। उक्त टीम के साथ बृजेश साहू एवं स्पोर्ट्स टीचर लॉरेंस बांधे भी जाएंगे । गौरतलब है कि कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश में सहायक आयुक्त श्री लहरे द्वारा एकलव्य विद्यालय का अलग से सतत निगरानी की जा रही है ।