December 23, 2024

विघुत वितरण केन्द्र सरगांव से एबी स्विच एंगल केनल कंवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

विघुत वितरण केन्द्र सरगांव से एबी स्विच एंगल केनल कंवर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

विघुत वितरण केन्द्र सरगांव से एबी स्विच एंगल केनल कंवर चोरी की सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए सरगांव पुलिस को चोरी के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।

आरोपी मोनू ठाकुर सहित 02 बाल अपचारियों के विरूद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही ।

आरोपी से चोरी किया गया एबी स्विच एंगल केनल कंवर एवं एक माल वाहक आटो सोल्ड किया गया जप्त।

गर्वित मातृभूमि/मुंगेली:- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूपाग कुमार पिता राजेश कुमार राणा उम्र 28 साल साकिन विघुत वितरण केन्द्र सरगांव थाना सरगांव जिला मुंगेली दिनांक 08.11.2022 को मोबाईल से कर्मचारी भागवत वर्मा फोन से बताया कि विघुत वितरण केन्द्र सरगांव में कुछ लड़कों के द्वारा विघुत वितरण केन्द्र सरगांव में रखे सामान एबी स्विच एंगल केनल कंवर को चोरी कर ले गया है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 241/22 धारा 379, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर आज दिनांक 08.11.2022 को विघुत वितरण केन्द्र सरगांव में चोरी करने वाले आरोपी एवं बाल अपचारियो के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका एबी स्विच एंगल केनल कंवर एवं एक माल वाहक आटो सोल्ड को जप्त किया गया है । आरोपी 1. मोनू ठाकुर पिता पंचम ठाकुर उम्र 19 वर्ष साकिन सूर्या चौक चिगराजपारा बिलासपुर जिला बिलासपुर एवं दो बाल अपचारियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 08.11.2022 को विधिवत कार्यवाही किया जाकर चोरी के आरोपी मोनू ठाकुर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है ,एवम बाल अपचारियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह, जयप्रकाश दुबे, प्रआर घनश्याम मरावी आर अमित बारले आर, उमेश सोनवानी आर, गुलाब रात्रे एवं आर. संजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *