प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस खोलने हेतु पर्यावरण स्वीकृति लोक सुनवाई ग्राम केवरा में
प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस खोलने हेतु पर्यावरण स्वीकृति लोक सुनवाई ग्राम केवरा में
मिथलेश ठाकुर
गर्वित मातृभूमि/सूरजपुर/भैयाथान:- भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्रालय नई दिल्ली की ईआईए अधिसूचना के अंतर्गत मेसर्स प्रकाश इडस्ट्रीज लिमिटेड भास्कर पारा , खाड़ापारा , दनौली खुर्द , बड़सरा , कुर्रीडीह , केवरा , कुसमुसी , धरसेड़ी मे खुली एवं भूमिगत कोयला खदान की उत्पादन क्षमता 1.0 मिलियन टन वर्ष माईनिंग लीज एरिया 932 हेक्टेयर इस खदान के पर्यावरण स्वीकृति हेतू लोक सुनवाई दिनांक 9 नवंबर दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से स्थान ग्राम पंचायत केवरा स्थित शासकीय हाईस्कूल के निकट आहूत की गई है ।उक्त खदान के संबंध में आपत्तिया , सुझाव , विचार , टीका टिप्पणियों के प्रस्तुति करण के लिऐ लोक सुनवाई के लिऐ नियत तिथि के 30 दिवस पुर्व ही विभिन्न समाचार पत्रों मे छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षक मंडल पर्यावरण रायपुर द्वारा सर्व संबंधित को सूचना प्रसारित करवाई गई है । शासन द्वारा इस लोक सुनवाई मे सम्मलित होने वाले व्यक्तियों के लिऐ कुछ दिशानिर्देश भी जारी किये है जो कोविड -19 के संबंध में है जिसमे मास्क अनिवार्य रुप से उपयोग करने तथा समय समय पर सेनेटाइजर का उपयोग किया जाना अनिवार्य होगा । साथ ही कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतू शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा । इस प्रकार की प्रतिलिपि व खदान परियोजना की ड्राफ्ट काँपी व सीडी हिन्दी व अग्रेजी भाषा मे डायरेक्टर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार इंदिरा पर्यावरण भवन जोरबाग रोड़ नई दिल्ली साईटिस्ट ” डी” एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अरण्य भवन नार्थ ब्लाक सेक्टर 19 अटल नगर नवा रायपुर , कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सूरजपुर , खनिज अधिकारी (कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा) सूरजपुर , कार्यालय महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैयाथान , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैयाथान , ओड़गी प्रभावित गाँवों के सरपंच / सचिव ग्राम पंचायत भास्करपारा , बड़सरा , खाड़ापारा , दनौली खुर्द , केवरा , कुसमुसी , कुर्रीडीह , धरसेड़ी सदस्य / सचिव मुख्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षक मंडल पर्यावास भवन नार्थ ब्लाक सेक्टर 19 अटल नगर नवा रायपुर एवं क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षक मंडल कन्या परिसर रोड़ शासकीय आर्युवैदिक चिकित्सालय के पास नमनाकला गंगापुर अंबिकापुर द्वारा पत्र के माध्यम से समय पुर्व सूचित कर दी गई है ताकि आगामी कुछ ही दिनों मे आयोजित होने वाले लोक सुनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार के साथ साथ आमजनों के जानकारी हेतू प्रभावित गाँव के सचिव सरपंचों द्वारा ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी करा दी गई है ।