सीएमएचओ ने रात्रि में किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
सीएमएचओ ने रात्रि में किया स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण
हाट बाजार क्लीनिक का लिया जायज़ा,समय पर आने के दिए निर्देश
गर्वित मातृभूमि/कसडोल:- कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर इस समय जिले में स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में कार्य की निगरानी हेतु संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी भी प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने भाटापारा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिटकुली का रात्रि में औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में रहे समस्त चिकित्सा स्टाफ उपस्थित पाए गए जिसकी सीएमएचओ ने सराहना की। उन्होंने प्रसव कक्ष, आईपीडी वार्ड का अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश संबंधित प्रभारी अधिकारी को दिए वहीं सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई । वार्ड में प्रसूता महिलाएं भी भर्ती थीं जिसने उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं के सम्बंध में पूछताछ की । स्टाफ ने बताया कि डिलीवरी कक्ष में सीपेज की समस्या आ रही है जिसके लिए सीएमएचओ ने सीजीएमएससी इंजीनियर से ठीक करवाने की बात कहीं । बिटकुली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने सीएमएचओ से बाउंड्री वॉल की मांग की जिसके लिए उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ महिस्वर मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लिनिक योजना का जायजा लेने के लिए ग्राम गुड़ेलिया भी गए उन्होंने टीम द्वारा समय पर न आने को लेकर फटकार लगाई तथा अपने समस्त दस्तावेज पूर्ण रखने के निर्देश दिए । हाट बाजार में मरीजों की संख्या अच्छी पाई गई जिससे योजना का लाभ आम जन को मिलता दिखाए दे रहा है। सीएमएचओ के साथ इस अवसर पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र माहेश्वरी सहित हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र के सहायक नोडल अधिकारी अविनाश केसरवानी, आईडीएसपी के डाटा मैनेजर सतीश साहू तथा लेखा शाखा से फाइनेंस एवं लॉजिस्टिक ऑफिसर दिनेश सिंह उपस्थित रहे। सीएमएचओ ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वह इसी प्रकार से स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहेंगे।