जन चौपाल लगाकर कर ग्रामीणों के समस्या सुनने सिरपुर क्षेत्र ग्राम गुरूडीह पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
जन चौपाल लगाकर कर ग्रामीणों के समस्या सुनने सिरपुर क्षेत्र ग्राम गुरूडीह पहुंचे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
गर्वित मातृभूमि/महासमुंद:- विधानसभा मिशन 2023 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम गुरुडीह के ग्रामीणों के द्वारा 50-60 लोगो की जनसंख्या में ग्रामीण जन चौपाल लगाकर किसान नेता के सामने अपनी बातों को रखा एक- एक कर के अपनी समस्याओं से अवगत कराया,
नरायण पटेल ने बताया कि हमारे गांव में पानी की बहुत किल्लत है यहां पिने की पानी की बहुत ज्यादा जरूरत है हमारे आसपास 25-30 घर के महिलाओं को दूर से पानी लाने के लिए जाना पड़ता है,
और यहां के 3-4 बोरिंग बहुत दिनों से खराब पड़े हैं शिकायत करने पर भी बोरिंग का सुधार नहीं किया गया है तत्काल किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने पीएचई विभाग के इंजीनियर शंकर धनकर जी को फोन कॉल कर समस्या से अवगत कराया इंजीनियर आश्वासन देते हुए किसान नेता को जल्द से जल्द बोरिंग रिपेयरिंग कार्य किया जाएगा कहा,जगदीश ध्रुव ने बताया कि धान को जनवरी में बेचा था बाकी किसानों को तीन किस्त मिल गया है लेकिन आज तक धान बोनस का एक भी रूपये मेरे खाते अभी तक पैसा नहीं मिल पाया है सोयसरटी और बैंक के चक्कर काट काट कर मैं बहुत परेशान हो गया हूं,
कृषि विभाग के अधिकारी को फोन कॉल में बात कर समस्या से अवगत कराएं,
प्रेमीण बाई ने बताया की स्कूल पारा में 15 से 20 परिवार रहते हैं 1-2 बिजली खंबे की जरूरत है कई बार शिकायत करने के बाद भी के बाद आज तक कोई सर्वे करने नहीं करने आया तब जाकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने तत्काल इंजीनियर वर्मा से फोन कॉल में बात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया इंजीनियर ने किसान नेता को आश्वासन देते हुए कहा कि सर्वे करवाकर खंभा का निर्माण किया जाएगा |