December 22, 2024

कर्मचारियों के लिए पेंशन होती बुढ़ापे का सहारा – व्यंजना सिंह

कर्मचारियों के लिए पेंशन होती बुढ़ापे का सहारा – व्यंजना सिंह

गर्वित मातृभूमि/उत्तर प्रदेश/उरई:- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष व्यंजना सिंह के नेतृत्व में 1 दर्जन से अधिक शिक्षिकाओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा के कार्यालय में कार्यालय प्रभारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है। सुश्री व्यंजना सिंह ने कहा कि शासन द्वारा अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है। जो शिक्षक कर्मचारियों को स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक संघ के साथ साथ अन्य संगठनों के आंदोलन ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार कराया गया है। परंतु तभी अभी तक कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए कोई प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा होता है। इसलिए उनको यह हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षक संघ प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करती है कि पुरानी पेंशन को बहाल करें। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव, महामंत्री संगीता सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष,अरूणा सक्सेना, भूरी देवी, निधि गुप्ता, नीतू निरंजन, कल्पना श्रीवास्तव, आरती शुक्ला, माधवी राजावत, शशि कला सिंह, माया शुक्ला, सरोज,दीप्ति गुर्जर,निधि मोदी,, सुशीला श्रीवास्तव, साधना अवस्थी, निधि गुप्ता आदि दर्जनों शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *