भीम रेजिमेंट ने घेरा एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़
भीम रेजिमेंट ने घेरा एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़
गर्वित मातृभूमि/बिलाईगढ़:- स्थानीय विधायक एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
भीम रेजिमेंट के पदाधिकारियों ने ग्राम करबाडबरी पहुंच मार्ग में सड़क निर्माण प्रारंभ करने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ का घेराव किया।
इस दौरान पदाधिकारियों ने विधायक एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भीम रेजीमेंट के पदाधिकारियों ने बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करबाडबरी पहुंच मार्ग में सड़क निर्माण को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
इस दौरान भीम रेजिमेंट प्रदेश कार्यकारिणी संयोजक मनीष चेलक ने कहा आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी इस गांव के लिए सड़क नहीं बनी है। हमने कई बार शासन-प्रशासन को सड़क निर्माण के लिए आवेदन दिया लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। श्री चेलक ने मांग पूरी नहीं होने पर चक्का जाम सहित उग्र आंदोलन करने के बात कही। वहीँ इस दौरान मुख्य रूप से बीरेंद्र कमल भीम रेजिमेंट जिला अध्यक्ष स्टूडेंट यूनियन,समस्त ग्रामवासी करबाड़बरी के बुजुर्ग, युवा साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे!