December 23, 2024

कार्तिक पूर्णिमा पर जैन समाज ने भगवान की शोभायात्रा निकाली

कार्तिक पूर्णिमा पर जैन समाज ने भगवान की शोभायात्रा निकाली

गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- चातुर्मास समापन के पश्चात कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जैन समाज के द्वारा वरघोड़ा निकाला गया जिसमे भगवान का रथ जैन समाज के श्रावकों द्वारा खींचा जा रहा था। प्रात: परम पूज्य श्री विजयमुनि जी मसा का व्याख्यान महावीर भवन में आयोजित था। गाजे बाजे के साथ वरघोड़ा जैन मंदिर गांधी चौक से गुडरूपारा, गांधी चौक, नेहरू चौक, कॉलेज रोड, स्टेशन रोड होते हुए जैन मंदिर में समाप्त हुवा। वरघोड़ा के समाप्ति पर जैन मंदिर में लोगों को भाता वितरित किया गया। वरघोड़ा में सकल जैन श्री संघ के पुरुषों, महिलाओं, बच्चों एवम बुजुर्गों ने हिस्सा लिया। दोपहर 12.15 बजे जैन मंदिर में दादा गुरुदेव की पूजा रखी गई थी। कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर जैन समाज के बहुत से श्रावक श्राविकाओं ने उपवास, एकासना, आयंबिल आदि तप रखा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन यात्रा, उपवास करने से दस करोड़ गुना फल की प्राप्ति होती है । रात को श्री विवेक वर्धन सेवा आश्रम ट्रस्ट एवम वर्धमान ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आश्रम परिसर में भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यह जानकारी जैन श्री संघ के सचिव रितेश गोलछा ने दी । आगे जानकारी देते हुवे उन्होंने बताया की 9 नवंबर, मंगलवार को पूज्य मसा श्री विजय मुनि जी मसा आदि ठाणा 3 का महावीर भवन में इस साल का अंतिम प्रवचन होगा, तत्पश्चात उनका महावीर भवन से विहार हो जायेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *