December 23, 2024

संत प्रवर श्री से आशीर्वाद प्राप्त करते भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक श्री भानु प्रताप साही

संत प्रवर श्री से आशीर्वाद प्राप्त करते भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक श्री भानु प्रताप साही

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी

गर्वित मातृभूमि/झारखंड/गढ़वा:- दिनांक 6 नवंबर 2022 दिन रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत भवनाथपुर प्रखंड के बोकारो स्टील माइंस कॉलेज में हो रहे विहंगम योग समारोह एवं 1101 कुंडीय विश्व शांति वैदिक महायज्ञ में सद्गुरु पद उत्तराधिकारी पूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के दर्शन लाभ प्राप्त करने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही मंच पर पहुंचे एवं संत प्रवर श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रसन्न चित्त मुद्रा में माननीय विधायक आशीर्वाद देते हुए संत प्रवर श्री ने उनके कुशलता पूछा एवं जनहित कार्य में अहर्निश लगे रहने की प्रेरणा प्रदान की साथ ही साथ भारत के स्वाभिमान और इसकी गरिमा ऋषि प्रदत ज्ञान और विज्ञान से है इसे जीवंत रखने एवं अध्यात्म क्रांति में सहयोग करने की बात कही। माननीय विधायक श्री भानु प्रताप शाही पूर्व समय से ही सद्गुरु एवं संत प्रवर श्री के आशीर्वाद ओतप्रोत है। अपने विधानसभा क्षेत्र के अंदर ऐसे महान कार्य संपादित होने से मैं हृदय से स्वामी जी के पावन श्री चरणों में नतमस्तक हूं एवं काफी गदगद जी को ऐसा भानु प्रताप शाही ने अपने आंतरिक भावों को व्यक्त किया। मौके पर संस्थागत जिले के संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता एवं विहंगम योग के सेवक उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *