छत्तीसगढ़ रायपुर कोड-04 ने मचाई धूम
छत्तीसगढ़ रायपुर कोड-04 ने मचाई धूम
गर्वित मातृभूमि/रायपुर:- शहर के मोवा नगर में रहने वाले 25 वर्षीय रैपर आशीष मिश्रा ( डी.ओ.सी ) ने हाल ही मे अपना एक कोड 04 नामक गाना यूट्यूब के BLACK BLOOD BEATS चैनल पे डाला है जिसमे उनके साथ गरियाबंद के रैपर हंटर रायपुर के रैपर RJ और KKJRB नजर आ रहे है इस गाने की धुन JAPAN के TOSUAW ने दी है जो की काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं,
बता दे कि आशीष मिश्रा जो कि D.O.C के नाम से मशहूर है पहले कई स्कूलों मे DANCE CHOREOGRAPHY किया करते थे किंतु प्रथम लॉकडॉन के बाद ही इनकी रुचि रैप म्यूजिक की ओर बढ़ गई, आशीष ने अब तक कई लेबल्स ओर कई छत्तीसगढ़ के नामी कलाकारों के साथ काम किया हैं ओर ये छत्तीसगढ़ अंडरग्राउंड HIP HOP KE जाने माने चहेरे है ।
कोड जीरो चार नामक इस गाने में छत्तीसगढ़ की विविधता एवं यहां की संस्कृति का वर्णन किया गया है जो की काफी सराहनीय है