जीवन ज्योत टीम के द्वारा किया कम्बल का वितरण
जीवन ज्योत टीम के द्वारा किया कम्बल का वितरण
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी
गर्वित मातृभूमि/ झारखंड/ गढ़वा:- दिनांक 6 नवंबर 2022 दिन रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड में जीवन ज्योत के द्वारा असहाय अत्यंत निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्यक्रम में टीम के संस्थापक सीआरपीएफ कोबरा कमांडो श्री दुर्गेश सिंह ने बताया कि जीवन ज्योत टीम गरीबों, लचारों एवं बेसहारों को हर संभव सहायता करने वाली एक निस्वार्थ सेवा की टीम है। प्रत्येक वर्ष जीवन ज्योत टीम क्षेत्र में घूम घूम कर समय समय से कंबल का वितरण, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वस्त्र का वितरण, गरीब बहनों की शादी में सहयोग, अत्यंत निर्धन परिवार को श्राद्ध कर्म में सहयोग जैसे अनेक सामाजिक कार्यों को करते आ रहा है। जीवन ज्योत टीम के सौजन्य से असहाय अभिभावकों के लिए पावन वृद्धाश्रम का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें बिना किसी भेदभाव के असहाय बुजुर्ग अभिभावक अपना जीवन वसर कर सकते हैं। उक्त दिनांक को बरडीहा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरडीहा एवं जीका जरूरतमंदों को यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा चिन्हित करवा कर उनके द्वार जाकर 27 कंबल प्रदान किया गया जिससे ठंड किस मौसम में उन्हें आराम महसूस हो। बिना किसी स्वार्थ भावना के निजी खर्च से समाज के लोगों के प्रति सहायता के लिए निकल पड़ना माननीय संस्थापक महोदय के अपार हृदय का परिचय देता है। यह सेवा कार्य पूरे गढ़वा पलामू और लातेहार टीनू जिला में टीम के द्वारा चलाया जा रहा है। मौके पर बरडीहा प्रखंड के उप प्रमुख श्री सकेंद्र पासवान, ब्रजेश कुमार, विनोद राम, शिक्षक जितेंद्र यादव सहित कई लोग शामिल थे।