डोलोमाइट भरे वाहन ने सब्जी गाड़ी को मारी ठोकर
डोलोमाइट भरे वाहन ने सब्जी गाड़ी को मारी ठोकर
बिना हेल्फर के डोलोमाइट परिवहन में चल रहे सैकड़ों हाइवा
गर्वित मातृभूमि/सक्ती:- बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमे डोलोमाइट भरे हाइवा ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सब्जी लेकर जा रहे पिकप को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें पिकप चालक बाल बाल बचा।
डोलोमाइट परिवहन में लगे हाइवा में हेल्फर नहीं होने के कारण यह घटना घटित हुई। डोलोमाइट परिवहन में लगे सैकड़ों भारी वाहन प्रतिदिन बिना हेल्फर के क्षमता से अधिक पत्थर भरकर सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही है।
डोलोमाइट परिवहन में लगे सभी वाहनों के लिए प्रशासन का कोई नियम लागू नहीं होता। इसलिए सभी गाडियां बेफ्रिक अंदाज में मनमानी तरीके से नियम कायदे को ताक में रख सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिससे आय दिन कोई न कोई घटना दुर्घटना होते ही रहता है। इन सभी मामलों को लेकर मीडिया में अनेकों बार खबर प्रकाशित हो रहा है। मगर नवीन जिला प्रशासन इन हाइवा चालकों से भयभीत नजर आता है। फलस्वरूप जिला प्रशासन इन पर कभी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आता।