राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन
राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन
शासकीय कन्या उ मा विद्यालय तखतपुर में आयोजित किया गया।
गर्वित मातृभूमि/तख़तपुर:- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर की ओर से पूरे प्रदेश में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए तखतपुर विकास खंड का परीक्षा केंद्र कन्या हिघबस्कूल तखतपुर को बनाया गया था। विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चे शामिल हुए। 145 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था जिसमें 116 परीक्षार्थी शामिल हुए और 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में चयन होने पर विद्यार्थियों को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक प्रति वर्ष बारह हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।संचालन में केंद्राध्यक्ष नरेश कुमार दुबे, सहायक केंद्र अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, ऑब्ज़र्वर विकास शिक्षा अधिकारी एल एस जोगी, सहित मिनाज खान, रश्मि मिश्रा, मीनाक्षी शर्मा, दीक्षा पांडेय, गिरधारी वैष्णव,यूसुफ भारमल उपस्थित रहे।