साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे में आई मुस्कान: माधव नायक
साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे में आई मुस्कान: माधव नायक
गर्वित मातृभूमि/जैजैपुर:- विकासखण्ड जैजैपुर अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कैथा के प्राचार्य माधव नायक ने साइकिल विरतण कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना छात्राओं के पढ़ाई को निरंतर जारी रखने व दूरी को पाटने मिल का पत्थर साबित हो रहा। आगे कहा कि हमने इस कार्यक्रम में देखा कि छात्राओं के चेहरे में काफी खुशी झलक रही थी। यही इस योजना की सफलता है। बेटियां समाज का भविष्य है, उनकी शिक्षा को न छीना जाए। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में अपना एक अलग नाम बनाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
कार्यक्रम में 40 साइकिल वितरित किये गए है प्राचार्य ने बताया कि यह मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना में 40 छात्राएं हुई लाभान्वित। शासकीय हाई स्कूल कैथा में सरस्वती नि:शुल्क सायकल योजना के तहत कुल 40 बालिकाओं को सायकल वितरित किया गया उक्त कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधि गण , शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष महोदया श्रीमती माधुरी टंडन एवं ग्राम पंचायत कैथा सरपंच श्री रामरतन धनुहार , कृष्णो प्रसाद खूंटे ,शत्रुघन यादव , शिवनंदन कश्यप,जोहन साहू , राजेश जायसवाल,तेजराम जायसवाल,संस्था के व्याख्याता इन्द्रजीत भोय,अजीत कुमार निषाद ,शैलेन्द्र साहू ,संजय कुर्रे उपस्थित रहें ।