पायनियर हाइब्रिड धान का फसल प्रदर्शनी दिवस मनाया गया
पायनियर हाइब्रिड धान का फसल प्रदर्शनी दिवस मनाया गया
श्री कांत बैकुठपुर
गर्वित मातृभूमि/बैकुंठपुर:- पायनियर हाइब्रिड कंपनी के द्वारा बनाया गया फसल प्रदर्शनी दिवस आपको बता दें की ग्राम पंचायत केनापारा में कल पायनियर कंपनी फसल प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें वहां के वरिष्ठ हरबंस राजवाड़े, जी एवं हीरालाल विश्वकर्मा, प्रदीप राजवाड़े, रामकुमार, लल्लू राम, धनेश्वर राजवाड़े, दिलीप राजवाड़े, शिवा रजवाड़े, गोपाल दास, पहलाद विश्वकर्मा, बिहारी यादव, नितेश राजवाड़े, अक्षय रजवाड़े, राकेश यादव, हरिराम विश्वकर्मा, एवं वरिष्ठ किसान उपस्थित थे साथ ही सैकड़ों की संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई पायनियर 27P37 को खड़ी फसल को दिखाया और किसानों ने भी माना की पायनियर 27P37 अन्य हाइब्रिड के तुलना में अधिक उपज देता है साथ ही कंपनी के उच्च अधिकारी आशीष सिंह, एवं पीयूष राजवाड़े, ने भी बताया की पायोनियर 27P 37 यह हर हाल बेमिसाल धान है जो विषम परिस्थितियो में भी किसानों को अधिक उपज देता है उपज का अंतर 4 कुंटल ज्यादा आया जिससे किसानों में बहुत ही उत्साह का माहौल था और किसानों का कहना था कि अब हम पायनियर का 27 P 37 की खेती आने वाले अगले साल में जरूर करेंगे।।।