विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने किया सर्व हिंदू समाज का वृहद बैठक
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने किया सर्व हिंदू समाज का वृहद बैठक
गर्वित मातृभूमि/एजेंसी:- हमारे आदर्श ग्राम भेण्ड्री हमारे पूर्वजों के असीम कृपा से आज एक आदर्श धार्मिक क्षेत्र रहा जहां हमारे पूर्वजों के संस्कारों से ग्राम के देवी देवताओं के प्रति आस्था व श्रद्धा बनी हुई है जो आज कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा हमारे ग्राम के देवी देवताओं हमारे समाजों के इष्ट देवी देवताओं के बारे में उनकी प्रमाणिकता पर दुर्भाव,नकारात्मक टिप्पणी कर भ्रमित कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना न कर फेकने की बात करना,चौक चौराहों पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टीका टिप्पणी कर व हमारे हिंदू समाज के लोगो को बहका भुसला कर समाज के रीति नीति हमारी भारतीय संस्कृति से अलग करना करने का षडयंत्र विगत कई वर्षों से हमारे ग्राम में चल रहा है आज हमारे वृहद सर्व हिंदू समाज के लिए चिंतनीय विषय बन गया है इस विषय पर चिंतन करने व हमारे सामाजिक बंधुओ को अपने सामाजिक कर्तव्यों को परिपूर्ण होकर जो उद्देश्य से हमारे इष्ट देवी देवताओं ने समाज का विस्तार किया कल्याण किया आज हमे भी समाज को संगठित समाज को जागरूक करने की अति आवश्यक होती लग रही है हमारे सामाजिक मार्ग से भ्रमित न हो इस दृष्टि से आज बजरंगदल सर्व हिंदू समाज की वृहद बैठक किया गया जिसमें सभी समाज के अध्यक्षगण पदाधिकारीगण सभी आगंतुक सदस्यगण ने निर्णय लिया की जो हमारे देवी देवताओं का सम्मान नही करते उनको समाज से किसी भी प्रकार सहयोग, रोजगार प्रदान नहीं करेंगे और समाज के बंधुओ को शतर्कता व ऐसे लोगो के संपर्क में न आए अपने सामाजिक कर्तव्यों अपने समाज को संगठित सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया और सर्व हिंदू एकता संकल्प के भाव से गांव के लिए सदैव सकारात्मकता व गांव के देवी देवताओं के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखते हुए सभी अपना अपना सुझाव रखा गया है, बजरंग दल के युवाओं ने सभी समाज प्रमुखों को श्रीफल सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया,
जिसमे उपस्थित साहू समाज से सचिव राजू राम साहू जी,भोला राम साहू,तिलक साहू,हीरोज साहू,हेमंत साहू,वीरेंद्र साहू,शिव साहू ,गुरुसेवक साहू,चेतन साहू ,कामदेव साहू,झूमुक साहू, लेखराम साहू, दयालु साहू,
यादव समाज
नोहर यादव,यशवंत यादव,गीताराम यादव ,गिरधारी यादव, भूपेंद्र यादव
पटेल समाज
रोहित पटेल,आनंद पटेल,राधे पटेल, गैंद पटेल,
ध्रुव समाज
तुकेश ध्रुव,प्रहलाद ध्रुव
देवांगन समाज
प्रीत देवांगन (सरपंच),संतानु देवांगन, गैंदलाल देवांगन,
सिन्हा समाज
केवल सिन्हा,श्यामलाल सिन्हा,
निषाद समाज
दिलीप निषाद,बुधारू निषाद
सतनामी समाज
सेवक राम बांधे (उपसरपंच),अध्यक्ष अशोक डहरिया जी, रेवा राम जी, धर्मदास मंडे जी , दिनेश राम जी, मनोज डहरिया जी,
अन्य ग्रामीण बंधु एवं युवा साथी इस बैठक में सम्मिलित हुए !