December 23, 2024

धान खरीदी का शुभारंभ समिति प्रबंधक प्रभाकर सिंह

गर्वित मातृ भूमि बैकुठपुर

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जाम पारा पंजीयन क्रमांक 03 बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ प्रभाकर सिंह समिति प्रबंधक जामपारा बैकुंठपुर जिला कोरिया।धान खरीदी का शुभारंभ मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया हर साल की भांति इस साल भी धान खरीदी का शुभारंभ पूजा पाठ एवं विधि विधान के साथ किया गया।
विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया जाम पारा धान खरीदी केंद्र मैं प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह नगरपालिका चर्चा अध्यक्ष लालमणि यादव
हर साल की भांति इस साल भी किसानों के द्वारा मुख्य अतिथि को तीन अंजुरी धान दिया गया किसान के द्वारा खुशहाली व्यक्त की गई, योगेश शुक्ला अजय सिंह प्रदीप गुप्ता चंद्र प्रकाश राजवाड़े चर्चा नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष कुमार यादव नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह एवं समस्त पार्षद एल्डरमैन मुख्य अतिथि क्षेत्र की जनता एवं समस्त मीडिया उपस्थित रहे
किसानों ने खुशी जाहिर की
समिति प्रबंधक प्रभाकर सिंह बैकुंठपुर जामपारा के द्वारा बताया गया कि धान खरीदी का शुभारंभआज दिनांक 4 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार समय 11:00 बजे से कोरिया अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर सहायक पंजीयक सरकारी संस्थाएं कोरिया खाद्य अधिकारी कोरिया उप संचालक कृषि कोरिया तहसीलदार बैकुंठपुर जिला विपणन अधिकारी कोरिया नोडल अधिकारी सहकारी बैंक कोरिया की गरमाई उपस्थिति में धान खरीदी का शुभारंभ संपन्न किया गया कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति रहे
समिति प्रबंधक जामपारा के प्रभाकर सिंह के द्वारा बताया गया कि किसानों ने धान विक्रय हेतु कटाए टोकन,
समिति प्रबंधक जामपारा प्रभाकर सिंह के द्वारा बताया गया धान खरीदी के सुचारू संचालन हेतु उपार्जन केंद्रों में निर्धारित नमी प्रतिशत के अनुसार किसानों से धान विक्रय हेतु लाने की अपील की गई
बारदाना उपलब्ध जामपारा धान खरीदी केंद्र में
कोरिया 04 नवम्बर 2022/खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कोरिया जिले को कुल 94450 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य प्रदान किया गया है। जिले में कुल 21012 पंजीकृत किसान है जिनका पंजीकृत धान का रकबा 27959.29 हेक्टर है। जिला खाद्य अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में धान खरीदी शुरू होने के विषय पर उन्होंने बताया कि जिले में प्रारंभ में कम बारिश तथा बाद में अधिक बारिश होने के कारण फसल का लुआई कार्य पूर्ण करने में विलम्ब हुआ जिससे फसल पकने में विलम्ब हुआ है। उन्होंने बताया कि अब जिले में धान की कटाई प्रांरभ हो चुकी है। किसानों से निर्धारित 17 प्रतिशत से कम नमी वाले धान ही समितियों में लाने की अपील की गई है जिससे खरीदी में किसी तरह की असुविधा न हो और धान खरीदी सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 04 नवम्बर 2022 को धान विक्रय के लिए जिले के 03 धान उपार्जन केन्द्र जामपारा, बैमा तथा पोड़ी में टोकन काटा गया है जिसकी खरीद समिति में नियमानुसार इसी दिन ही कर ली गई । उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्र में सुरक्षा हेतु सी0सी0टी0व्ही कैमरा लगाया गया है। खरीदी हेतु सभी धान उपार्जन केन्द्र तैयार है और धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी हेतु पर्याप्त सुविधा उपलब्ध समिति प्रबंधक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर सिंह

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *