December 23, 2024

कलेक्टर ने नवागढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

बेमेतरा / गर्वित मातृभूमि से दुर्गम दास की रिपोर्ट

छ.ग. के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। कलेक्टर शुक्ला द्वारा अपने प्रवास के दौरान नवागढ़ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भी शिरकत की गई जिसमें वे स्वयं बाटी संघ, गिल्ली डंडा एवं कबड्डी खेले जब वे स्वयं खेलने लगे तो वहा मौजूद सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित हो गए। जिलाधीश ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।जिले में 01 नवम्बर से धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान मेें रखते हुए कलेक्टर श्री जितेन्द्र शुक्ला ने आज नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने धान खरीदी केन्द्र झाल, अंधियारखोर व नवागढ़ का निरीक्षण किया एवं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्र में कलेक्टर ने किसानों से आत्मीय बातचीत भी की एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में कलेक्टर ने पंचायत सचिवों की बैठक ली। जनपद पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्होने धान खरीदी, सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत नरुवा, घुरुवा, गरूवा, बाड़ी, स्वच्छता, राशनकार्ड इत्यादि एजेण्डा पर विस्तृत समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी जिला पंचायत, प्रवीण तिवारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़, के. आर. वासनिक तहसीलदार नवागढ़ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर दुर्गम दास बेमेतरा

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *