संभाग स्तरीय ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अर्पित जैन का हुआ चयन नवागढ़
नवागढ़ से गर्वित मातृभूमि दुर्गम दास की रिपोर्ट-
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय नवागढ़ के कक्षा 12 वी के छात्र अर्पित जैन का दुर्ग संभाग से ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगता खेल के लिए दिनांक 9 नवंबर से 12 नवंबर तक स्कूल विभाग द्वारा डोंगरगढ़ में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए दुर्ग संभाग से कुल 16 खिलाड़ियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के द्वारा जारी की गई है जिसमे नवागढ़ निवासी नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन के सुपुत्र अर्पित जैन का चयन सूची में तीसरे क्रम पर हुआ है।अर्पित जैन तेज गेंदबाजी के अलावा तेज गति से रन बनाने के लिए क्षेत्र में जाने जाते है,उनका चयन एक ऑलराउंडर के रूप में किया गया है।अर्पित के चयन होने से स्वामी आत्मानंद विद्यालय की प्राचार्य सरिता गुप्ता,पीटीआई शिक्षक हरिश चंदेल सहित समस्त स्कूल स्टाफ में अपनी शुभकामनाए दी है।