पारा शिक्षक के दरवाजे से बाइक चोरी कर लगाया आग
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा
जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी गर्वित मातृभूमि झारखंड गढवा
दिनांक 29 दिसंबर,2024 दिन रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड के लेभरी गांव निवासी पारा शिक्षक जयरुप यादव का बाइक अपराधियों ने चोरी किया और उसे आग लगा दिया।
शिक्षक श्री यादव ने बताया कि उक्त दिनांक को सुबह लगभग 07 बजे मेरा स्पलेंडर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 03 W 9738 है लगाया हुआ था। कहीं जाने के लिए मैं हेलमेट लेकर निकला तो गाड़ी नहीं पा कर खोजने लगा। नहीं मिलने के बाद स्थानीय थाना में लिखित आवेदन भी दिया और सहयोग की अपील किया। उसी दिन शाम के समय पता चला कि जंगल में एक बाइक जल रहा है प्रशासन एवं मेरे द्वारा देखा गया तो वह मेरा हीं बाइक था।
इस विषय में थाना प्रभारी ऋषिकेश सिंह ने बताया कि पंचनामा के बाद जली हुई बाइक को बरडीहा थाना लाया गया है और घटना की जानकारी के अनुसार खोज बिन और पुछ ताछ जारी है। प्रभारी श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अपराधी गिरफ्त में होंगे और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।अपराध को देखते हुए बरडीहा प्रशासन मुस्तैदी बढ़ा दी है और खोज बिन तेज कर दी है।