छत्तीसगढ़ी गीत “आमा मऊर” की टीम का हुआ सम्मान ।
जागरूक युवा मंच धमतरी के तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में 7 जून को गांधी मैदान कचहरी चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) और उसके पूरे आमा मऊर टीम प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू डायरेक्टर जीत साहू का एक बार फिर से हुआ सम्मान , कार्यक्रम में उपस्थित कवि मीर अली जी ने भी आमा मऊर गीत की सराहना की और कहा आज के बदलते परवेश में एसे गीत गडहा ददरिया का आना हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा को फिर जीवित करने का बहुत बड़ा प्रयास है उन्होंने आशीर्वचन देकर कहा एसे प्रयास निरंतर जारी रखे पुरखा आशीष छत्तीसगढ़ी बोली भाषा वेशभूषा उनके परंपरा को आगे ले कर जाते रहे और पूरे जगत में छत्तीसगढ़ के संग अपना नाम रोशन करे और आमा मऊर के सभी टीम गीतकार मिनेश साहू जी , गायक पंडित विवेक शर्मा जी गायिका कंचन जोशी प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू जी डायरेक्टर जीत साहू जी , वेशभूषा सवांगा नायक शुभम यादव जी नायिका बिंदास बहुरानी (वंदना साहू)जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
जागरूक युवा मंच धमतरी के युवा
प्रवीण जी , कोमल जी , प्रतीक जी भव्य साहू जी , कवि आकाश साहू (मन बइहा)जी मंच संचालक और अन्य साथीगण मिलकर बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) और उसके पूरे आमा मऊर टीम को सम्मानित किया और छत्तीसगढ़ी कला जगत में अपने धमतरी जिले की गौरव कह कर उद्घोषित किया ।
बहुत ही गर्व की बात है की आमा मऊर गीत बहुत कम ही दिनों में 16 लाख छत्तीसगढ़ वासियों तक जोरों शोरों से फैला और निरंतर जारी है,,,इसी दौर पर लगातार हर सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम में सम्मानित हो रहा*आमा मऊर टीम का हुआ सम्मान* जागरूक युवा मंच धमतरी के तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में 7 जून को गांधी मैदान कचहरी चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) और उसके पूरे आमा मऊर टीम प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू डायरेक्टर जीत साहू का एक बार फिर से हुआ सम्मान , कार्यक्रम में उपस्थित कवि मीर अली जी ने भी आमा मऊर गीत की सराहना की और कहा आज के बदलते परवेश में एसे गीत गडहा ददरिया का आना हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा को फिर जीवित करने का बहुत बड़ा प्रयास है उन्होंने आशीर्वचन देकर कहा एसे प्रयास निरंतर जारी रखे पुरखा आशीष छत्तीसगढ़ी बोली भाषा वेशभूषा उनके परंपरा को आगे ले कर जाते रहे और पूरे जगत में छत्तीसगढ़ के संग अपना नाम रोशन करे और आमा मऊर के सभी टीम गीतकार मिनेश साहू जी , गायक पंडित विवेक शर्मा जी गायिका कंचन जोशी प्रोड्यूसर संजीव कुमार साहू जी डायरेक्टर जीत साहू जी , वेशभूषा सवांगा नायक शुभम यादव जी नायिका बिंदास बहुरानी (वंदना साहू)जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । जागरूक युवा मंच धमतरी के युवा प्रवीण जी , कोमल जी , प्रतीक जी भव्य साहू जी , कवि आकाश साहू (मन बइहा)जी मंच संचालक और अन्य साथीगण मिलकर बिंदास बहुरानी (वंदना साहू) और उसके पूरे आमा मऊर टीम को सम्मानित किया और छत्तीसगढ़ी कला जगत में अपने धमतरी जिले की गौरव कह कर उद्घोषित किया बहुत ही गर्व की बात है की आमा मऊर गीत बहुत कम ही दिनों में 16 लाख छत्तीसगढ़ वासियों तक जोरों शोरों से फैला और निरंतर जारी है,,,इसी दौर पर लगातार हर सांस्कृतिक मंचीय कार्यक्रम में सम्मानित हो रहा