December 23, 2024

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया जा रहा है लगातार नक्सल थाना चौकी कैंप का भ्रमण,साथ ही दे रहे जवानों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा नक्सल क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया,साथ ही सभी नक्सल थाना/चौकी,कैंप प्रभारियों का मिटिंग लेकर दिये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश।

नक्सल प्रभावित थाना, चौकी ,कैंप में तैनात सीआरपीएफ एवं जिला बल के पुलिस जवानों को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित ड्यूटी करने के संबंध में हिदायत दिए।

इस दौरान एसपी.महोदय ने बिरनासिल्ली कैंप में सुरक्षा हेतु बने संतरी पोस्ट एवं गार्ड का चेकिंग किए संतरी ड्यूटी में तैनात जवान को संतरी के कर्तव्य के संबंध में पूछताछ किए एवं सुरक्षित ड्यूटी करने हेतु हिदायत दिए ।

बैरक में निवासरत पुलिस जवानों की दैनिक सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लेते हुए सीआरपीएफ पुलिस जवानों का हाल-चाल व समस्या पूछे साथ ही साथ जवानों को स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने तथा अपने आस-पास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिये।

एसपी. महोदय द्वारा सीआरपीएफ.कैंप बिरनासिल्ली में थाना/चौकी कैंप के प्रभारी,अधिकारियों की मिटिंग भी लिए और जिले के नक्सली थाने एवं कैम्प को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
साथ ही सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा लगातार भ्रमण कर घोर नक्सल थानों,चौकी कैंपों का निरीक्षण किया जा रहा है।

इस दौरान सीआरपीएफ कैंप बिरनासिल्ली,बोराई कैंप के कमांडेंट, एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह,बहीगांव कैंप प्रभारी,थाना प्रभारी नगरी थाना प्रभारी सिहावा, थाना प्रभारी बोराई एवं थाना प्रभारी मेचका,सहित, प्रभारी, डीआरजी एवं सहित अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *