आईजी, डीआईजी को देना पड़ता है कमीशन, उच्च आधिकारियों के नाम अवैध वसूली…थाना प्रभारी के रंगदारी वसूली मामले में अब तक नहीं उचित कार्यवाही….
डाकेश्वर साहू (धमतरी) :- धौराभाठा के रहने वाले एक युवक ने थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा परेशान करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत दिया हैं। युवक ने बताया की आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व वर्ष 2014-15 में गांव में विवाद हुआ था, जिसमे मेरे एवम गांव के अन्य 20- 25 व्यक्तियों के विरुद्ध बलवा करने का प्रकरण बना था,जिसमे फैसला हो गया है व दोनो पक्ष दोषमुक्त हो गए हैं। यह की मेरे द्वारा वर्ष 2014-15 के पश्चात् किसी भी प्रकार का अपराध नहीं हुआ हैं l उपरोक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय के द्वारा प्रकरण में हम लोगों को दोषमुक्ति किया गया था,जिसके पश्चात भी पुलिस थाना के प्रभारी के द्वारा धारा 151 जा. फौ व 107,116 का मामला बनाकर हम लोगों को डराया धमकाया जा रहा है l मैं अपने काम से बाहर रहता हूं,तो पुलिस थाना मगरलोड के पुलिस मेरे घर में आकर मेरी पत्नी को उल्टा सीधा बोलकर परेशान करते हैं, व तुम्हारे पति को अंदर कर देंगे, वह अपराधी हैं,गुंडा हैं , कहकर दबाव बनाते हैं, जेल भेज देंगे कहकर धमकी देते हैं…
पुलिस थाना मगरलोड के द्वारा पुलिस भेजकर युवक को थाना बुला लिया था व झूठे केस बनाकर जेल भेजने की बात, पैसे की मांग किया ,तो युवक ने अपने भतीजे के खाता नंबर से फोन पे के माध्यम से थाना के अकाउंट में ट्रांसफर 20,000/- रू. किया था। उसके बाद भी दिनांक 30/12/2022 को युवक को पुनः पुलिस भेजकर थाना बुलाया तथा पैसे की मांग किया तो मैं घबराकर पुनः 20,000 /- रू. नगद थाना को प्रदान किया l
वहीं युवक ने आगे बताया कि इसके बाद भी मुझे थाना के द्वारा बार बार धमकी दिया जा रहा हैं व मुझे झूठे केस में फंसा देने की धमकी देने से मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हूं l घर में मेरी पत्नी , बूढ़ी विधवा मां 85 वर्षीय, मेरे छोटे – छोटे दो बच्चे हैं, इस तरह के पुलिस वालों के व्यवहार के कारण मेरे पूरे परिवार में दहसत का वातावरण बना हुआ हैं तथा बच्चों के मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पढ़ने की संभावना हैं तथा पुलिस की वर्दी देखकर स्कूल नहीं जा रहे हैं l
प्रभारी द्वारा मुझे बार बार परेशान किया जाता हैं तथा उनके द्वारा यह कहा जाता हैं की मेरा कोई कुछ भी नई बिगाड़ सकता ,ऊपर तक पहुंच हैं एस. पी.,आई. जी., डी. आई.जी. तक कमीशन भेजना पढ़ता है,इसलिए तुमको पैसा देना पड़ेगा कहकर धमकी दी जाती हैं l दिनांक 21/01/2023 को थाना द्वारा पुनः पुलिस भेजा गया था। जिसका लिखित शिकायत मैं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया।
लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पाना सवाल खड़ा करता है…?
बहर हाल देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है या…???