अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन
अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ समर कैंप का समापन
मो0 सुल्तान सूरजपुर
प्रतापपुर/ अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल प्रतापपुर में आयोजित 20 दिवसीय समर कैंप का समापन शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम एस धुर्वे व नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश तायल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया, समारोह में बच्चों ने प्रशिक्षकों द्वारा सिखाई गई कलाओं का मंच पर प्रस्तुति दी, छात्रा उन्नति मित्तल ने समर कैंप के महत्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में बच्चों ने वैदिक गणित अंतर्गत स्क्वायर निकालना 3 अंकों वाले नंबरों का पहाड़ा लिखना, मैजिक स्क्वायर, जापानी ट्रिक से दो बड़े अंकों का गुणा कुछ ही सेकंडो मे करके दिखाना, स्पोकन इंग्लिश अंतर्गत 2 बच्चों द्वारा अंग्रेजी में वार्तालाप करके दिखाना, कंप्यूटर में बच्चों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी, यू ट्यूब अर्निंग मॉडल, क्यूआर कोड एवं बारकोड का अंतर सहित विभिन्न तकनीकी जानकारी प्रस्तुत किया , इक्षित गुप्ता ने तबला वादन प्रस्तुत किया, शिवांश गर्ग ने कुकिंग आइटम मंचूरियन एवं पनीर चिल्ली की रेसिपी बताइ, इस दौरान मुख्य अतिथि कालिदास महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा..समर कैंप से बच्चों में मानसिक, शारीरिक क्षमता विकास के साथ-साथ रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच विकसित होती है जिसके प्रभाव से हर छात्र अपना भविष्य गढता है, खंड शिक्षा अधिकारी एम एस धुर्वे ने कहा..समर कैंप हर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है यह बच्चों के अंदर नेतृत्व गुण,आत्मविश्वास, मानसिक एवं शारीरिक कौशल में वृद्धि करता है, सभी माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे समर कैंप में अवश्य सम्मिलित करावे, समर कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दे कर सम्मानित किया गया, जिसमें स्पोकन इंग्लिश के लिए नैतिक मित्तल, ड्राइंग पेंटिंग के लिए प्रिया पांडे, कुकिंग में सूर्यांश गर्ग, वैदिक मैथ्स में आर्या जयसवाल एवं सात्विक जयसवाल, कंप्यूटर में कामरान खान एवं अंशराज पन्ना, नृत्य में उन्नति मित्तल, अनुश्रुति पन्ना, तबला वादन में इक्षित गुप्ता इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, कैंप के आयोजन में प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों का बहुत ही प्रशंसनीय सहयोग रहा