December 23, 2024

एसईसीएल प्रबंधन पर सड़क निर्माण में पक्षपात का आरोप।

एसईसीएल प्रबंधन पर सड़क निर्माण में पक्षपात का आरोप।
कॉलोनी वासियों ने सौंपा महाप्रबंधक को ज्ञापन।

मो0 सुल्तान सूरजपुर
दतिमा मोड़- एसईसीएल आवासीय कालोनियों में कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में एसईसीएल प्रबंधन पर पक्षपात किए जाने का आरोप कॉलोनी वासियों द्वारा लगाते हुए महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।

गौरतलब है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कॉलोनियों के सड़क मरम्मत कार्य को लाखों रुपए की लागत से कराया जा रहा है कालोनियों की यह स्थिति है कि वहां पहले से सड़क की बेहतर स्थिति में है। वहां बेवजह सड़क निर्माण कार्य शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है एसीसीएल प्रबंधक द्वारा वन सी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 75 से 82 एवं 99 से 101 तक जो कॉलोनी में सड़क बनाया गया है जहां निर्माण कार्य के बाद आज तक कभी रिपेयर नहीं हुआ है एसईसीएल के क्षेत्रीय महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में वंशी कॉलोनी वासियों द्वारा उल्लेखित किया गया है की सड़क रिपेयरिंग कार्य सभी कॉलोनियों में किया जा रहा है लेकिन वंशी कॉलोनी में सड़क निर्माण न करते हुए पक्षपात किया जा रहा है जबकि यहां की सड़क की स्थिति काफी दयनीय होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई कॉलोनियों में तो स्थिति ऐसा भी है जिसमें सीसी रोड बनने के बाद भी उसके ऊपर डामरीकरण करा कर सड़क बनाया गया है कॉलोनी वासियों द्वारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक से वंशी कॉलोनी में स्थिति जर्जर सड़क की तत्काल निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है जिसमें कॉलोनी वासियों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *