रमेश राजवाड़े बने वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री
रमेश राजवाड़े बने वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री
,मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/छ.ग. प्रदेश शासकीय,अर्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ 16105 के प्रांताध्यक्ष सत्यप्रकाश बाघ के अनुमोदन एवं उप प्रांताध्यक्ष रंजीत सिंह के अनुशंसा से प्रदेश महासचिव ताराचंद साहू के द्वारा सूरजपुर में कार्यरत जनसम्पर्क विभाग के रमेश राजवाड़े को संघ के प्रदेश प्रचार सचिव पद से मुक्त कर प्रदेष महामंत्री बनाया गया है। सूरजपुर जिलाध्यक्ष परमेश्वर राम देवांगन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे सिर्फ जिला ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में वाहन चालक संघ और मजबूत होगा।जिले के वाहन चालक कृपाल सिंह, नरेद्र गुप्ता,विजय यादव,पकंज सिंह,महेन्द्र देवांगन, मो. जियाउल हुसैन,संतोष सिंह,मुकेश साहू महेन्द्र सिंह,सुनील हितकर, देवनंदन सिंह, योगेन्द्र साहू, चन्द्रभास्कर पटेल, रविन्द्र तिवारी एवं वाहन चालक साथियों ने हर्ष जाहिर किया।