गांव में कब्रिस्तान की मांग का बजरंग दल ने किया विरोध…
डाकेश्वर साहू (धमतरी):- जिले में स्थित भखारा इलाके के ग्राम कुर्रा में कब्रिस्तान की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) ने विरोध किया। बताया जा रहा है, कि भखारा के पास स्थित ग्राम कुर्रा में मुस्लिम समाज द्वारा प्रशासन से कब्रिस्तान के लिए हिन्दू आबादी वाले सनसिटी क्षेत्र में कब्रिस्तान के नाम पर जमीन व्यवस्था कराने का मांग किया गया है…
विहिप के जिला सह मंत्री रंजीत साहू ने कहा, कि प्रशासन मुसलमानों को कब्रिस्तान के लिए जगह देकर गरीब लोगों के धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दे रहा है, अगर प्रशासन ने इस तरह की गलती की तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि जिला धमतरी के कुर्रा जैसे छोटा सा गांव में एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत मुस्लिम समाज द्वारा कब्रिस्तान का मांग जिस तरह से किया गया है और ऊपर से प्रशासन की तरफ से इन लोगों के लिए कब्रिस्तान के लिए जो जगह दी जाती है वह अनुचित है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने मुस्लिमों के लिए जगह आलाट करने की कोशिश की तो वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।