December 23, 2024

हनुमान जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल धमतरी ने हिंदू एकता परिचय देते हुए विशाल शोभायात्रा निकाला…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी के द्वारा कल धमतरी नगर के बीच हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समस्त हिन्दू समाज के कल्याण और वैभव को पुनः स्थापित करने हेतु पुराना मंडी हनुमान मन्दिर में आरती किया गया आरती उपरांत यात्रा प्रारंभ किया गया ।यह शोभायात्रा पुराना मंडी, हनुमान मन्दिर से चलकर घड़ चौक पहुंची जहां घड़ी चौक पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गणमान्य नागरिको द्वारा महाआरती किया गया।आरती उपरान्त शहर के अलग – अलग वार्डो से निकली मनमोहक झांकियां और DJ के साथ आई हुईं रैली भी शोभायात्रा में शामिल हो कर यात्रा की भव्यता को बढ़ाने में सहायक रही…
हिंदू समाज के एकजुटता और हिंदू राष्ट्र की प्रेरणा पूरे देश में देखने को मिला है। नगर में जगह – जगह समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया…यह शोभायात्रा आने वाले वर्षो में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल द्वारा प्रति वर्ष निकाला जाएगा…

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिलाध्यक्ष विहिप श्री संदीप अग्रवाल द्वारा समस्त जिले और नगरवासियो को बधाई दिया गया साथ ही हिंदू समाज को मिलकर मजबूत हिंदू राष्ट्र बनाने का आव्हान किया गया।
जिलामंत्री विहिप श्री रामचंद देवांगन ने हनुमान जी के जन्मोत्सव की बधाई एवम् शुभकामनाएं देते हुए,घर घर गांव – गांव में हनुमान चालीसा पाठ करने एवम् हर मंगलवार शाम सात बजे समस्त हिन्दू समाज को गांव बस्ती एवम कॉलोनियों के मन्दिर में एकजुट होकर हनुमान आरती करने का आवाह्न किया है। वर्तमान समय में भारत में हिंदू एकता व हिंदू राष्ट्र की प्रेरणा आगे बढ़ रही है जिसका असर पूरे देश में दिख रहा है।
आज जिले के अलग अलग गांवो मे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा समस्त गांवों, कस्बों में भव्य शोभायात्रा निकाला गया। पूरे जिले में राम भक्त हनुमान जी के प्रति अपार प्रेम और सम्मान देखने को मिल रहा है…

शोभायात्रा के कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारी संदीप अग्रवाल जिलाध्यक्ष विहिप, रामचंद देवांगन जिलामंत्री विहिप, जिला सह मंत्री रंजीत साहू जी,डाकेश्वर साहू सह संयोजक बजरंग दल, पीयूष पारख नगर कार्याध्यक्ष, प्रिंस जैन नगर मंत्री, शुभम कृदत नगर संयोजक बजरंग दल धमतरी पुष्पेंद्र साहू गौ रक्षा प्रमुख धमतरी, चित्रेश साहू प्रखण्ड सह संयोजक, गणेश साहू गौ रक्षक,
बबली सोनी नगर सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी श्रीमति सरोज देवांगन नगर सह संयोजिका मातृ शक्ति, संजना नायक, मानव यादव, गौरव गोयल, उत्तम साहू प्रांजल शर्मा , विजयंत राव, नीरज शर्मा, मोंटू साहु, अंजली सेन चंचल महार,प्रियंका यादव, रवि साहू मगरलोड बजरंग दल योगेंद्र साहू के साथ नगर और जिले की अलग – अलग प्रखंड कुरूद,मगरलोड एवम् ग्रामीण इलाकों से सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी सदस्य शामिल रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *