प्यार का प्रतीक है होली का पर्व भाजयुमो – ओमआशीष गजपाल
डाकेश्वर साहू (कुरूद):- भाजयुमो जिला शासकीय योजना स्वाध्याय मंडल प्रमुख ओमआशीष गजपाल जी ने छेत्र और प्रदेश वासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ में होली के पर्व को प्यार का प्रतीक पर्व भी बताया होली में लोग आपसी गिले सिकवे दूर कर के एक दूसरे के ऊपर गुलाल और रंग भरी पिचकारियां चलाया करते है और सभी गिले सिकवे दूर करते है जिससे आपसी संबंधों में मजबूती प्रदान होती है साथ ही साथ शांति से पर्व मानने की प्रार्थनीय अपील भी किए।