December 23, 2024

अंगना म शिक्षा के अंतर्गत स्मार्ट मां एवं स्मार्ट बच्चो का सम्मान किया गया

अंगना म शिक्षा के अंतर्गत स्मार्ट मां एवं स्मार्ट बच्चो का सम्मान किया गया

जिला ब्यूरो पुष्पेंद्र जांगड़े

गर्वित मातृभूमि जांजगीर चांपा / जैजैपुर :- अंगना म शिक्षा के अंतर्गत जिला कलेक्टर व शिक्षा मिशन के बैनर तले जैजैपुर विकास खंड में आदर्श शासकीय प्राथमिक शाला सी बी एस ई आंग्ल माध्यम जैजैपुर में दिनांक 24-03-2022 को अंगना म शिक्षा व मेला साथ ही कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में बी आर सी सी महोदय श्री नवधा राम कश्यप एवम बी आर जी श्रीमती रंजिता राज एवम् श्रीमती संगीता सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ,

जिसमें समस्त संकुल से शिक्षक एवम 5 से 8 वर्ष के बच्चों की माताएँ एवम् अभिभावक के सहयोग से 9 काउंटर के अंतर्गत बच्चों को शाला पूर्व तैयारी हेतु अलग-अलग गतिविधियों द्वारा उनका आंकलन किया गया जिसमें उनकी माताओं का विशेष सहयोग रहा | राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस नए उन्मुखीकरण में माताओं के विशेष सहयोग हेतु नयी पहल है क्योंकि “माता ही पहली गुरु है ” और इसी के अंतर्गत स्मार्ट माता और स्मार्ट बच्चे का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया |

About Author